Newindiakhabar

डीएसटी टीम जयपुर उत्तर द्वारा इनामी अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही जारी,, महिला थाना,जयपुर उत्तर का 4 साल से फरार ₹2000 का इनामी अपराधी गिरफ्तार,

जयपुर 15 अप्रैल 2022।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत जयपुर उत्तर में इनामी अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रथम एवं जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर प्रभारी रामफूल मीणा पुलिस निरीक्षक, के निर्देशन में दिलबाग कांस्टेबल की सूचना पर कैलाश चंद कांस्टेबल की टीम का गठन किया गया ।

गठित टीम ने 4 साल से फरार ₹2000 का इनामी अपराधी मोहम्मद वसीम कुरेशी निवासी बी 944 संजय नगर भट्टा बस्ती शास्त्री नगर जयपुर को गिरफ्तार किया और उसे महिला थाना जयपुर उत्तर के सुपुर्द किया गया है।

Exit mobile version