जयपुर 8 अप्रैल 2022।(निक क्राईम) इंडिया गेट सीतापुरा प्रताप नगर के ठीक सामने वाली रोड में स्थित शराब की दुकान है। वहां खुलेआम अपनी दुकान के नीचे बेसमेंट और पास में खाली स्थान में शराबियों को शराब पिलाई जा रही है। खाली स्थान के पीछे सब्जी मंडी है जहां महिलाएं और कॉलोनी वासी सब्जी खरीदते हैं पर बीच सड़क पर शराबियों का जमघाट होने से महिलाएं और वहां के निवासी असहज महसूस करते हैं।
दुकानदार से जब हमने इस बाबत पूछा तो उसने कहा मैं तो जो भी करता हूं *चौड़े धाडे* करता हूं,,,
लेकिन संबंधित थाना और आबकारी विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही।
