जयपुर 12 मार्च 2022।(यूडीएच) 4 राज्यों के परिणाम काँग्रेस के विपरीत आया। 2023 में राजस्थान के चुनाव में यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बहुत जिम्मेदारियां है। गहलोत को देखना होगा कि राज्य की जनता को सरकारी महकमे में अपना नियम अनुसार कार्य कराने में कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
जनता को समय पर सरकारी विभागों द्वारा उनकी समस्याओं का निस्तारण होना चाहिए। अभी बात कर रहे हैं हम जयपुर विकास प्राधिकरण की। खासकर जयपुर में हो रहे अवैध निर्माणों की।
ऐसा ही एक और मामला लाल बहादुर नगर 2nd एवेन्यू का है जहां के निवासी गोविंद अग्रवाल ने न्यू इंडिया खबर से बात करते हुए बताया की उनके प्लॉट के पास ही बने हुए मकान ने नियम विरुद्ध निर्माण किया है। जिससे उनका हवा पानी बंद हो गया आइए आपको दिखाते हैं गोविंद अग्रवाल ने न्यू इंडिया खबर से क्या कहा,,
*Open link for this NEWS*
*SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124*
जेडीए के अफसरोँ पर क्योँ लगते रह्ते है मिलीभगत के आरोप,,
नीचे दिए हुए लिंक को अवश्य क्लिक करें
बगरू विधायक गंगा देवी ने मुख्य प्रवर्तन अधिकारी जेडीए रघुवीर सैनी व जेडीसी पर निशाना साधते हुए सदन में पूछे प्रश्न के जरिये मांगा हिसाब, कृषि व सरकारी भूमि पर आवासीय व व्यावसायिक निर्माणों के संरक्षक रघुवीर सैनी पर कब होगी कार्यवाही,,