Newindiakhabar

फोटो महोत्सव में हुए गोविंद के बहुरूपी दर्शन,,

जयपुर 9 मार्च 2022।(निक धार्मिक)गोविंद देव जी फोटो महोत्सव- 2022 का जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर के प्रांगण में बुधवार से आगाज हुआ।
लिटफ्रेम फोटोग्राफी फाउंडेशन और टीटू प्रिंटर्स के सहयोग से फाग उत्सव के दौरान आयोजित प्रदर्शनी में शहरवासियों को गोविंद के बहुरूपी दर्शन हुए। वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट भागीरथ, योगेंद्र गुप्ता और पिंक सिटी प्रेस क्लब के डायरेक्टर ओमवीर भार्गव ने बताया कि एग्जीबिशन सांसद दीया कुमारी और गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी के अवलोकन के बाद अगले 8 दिन तक भक्तों के लिए खुली रहेगी। एग्जीबिशन के उद्घाटन अवसर पर सांसद दीया कुमारी ने सभी फोटोजर्नलिस्ट की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनी हर साल लगनी चाहिए।

भक्तों ने फोटोजर्नलिस्ट के नजरिए को सराहा

एग्जीबिशन में शहर के 25 फोटोजर्नलिस्ट द्वारा भगवान गोविंद की विभिन्न अवसरों पर खींची गई चुनिंदा 70 छायाचित्रों को प्रदर्शित किया। इसमें फाग महोत्सव, पांच समय की झांकी, चरण श्रृंगार, दीपावली, कृष्ण जन्म महोत्सव और विभिन्न नृत्य की फोटो खास रही। अलग-अलग अवसरों और एंगल से खींची गए छायाचित्रों को भक्तों ने आस्था भरी निगाहों से निहारा और सराहा।

Exit mobile version