Newindiakhabar

नव उत्थान ट्रस्ट ने उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को किया सम्मानित,,

जयपुर 8 मार्च 2022।(निक सामाजिक)अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर नव उत्थान ट्रस्ट अध्यक्ष व उनकी साथी टीम के द्वारा समाज में सराहनीय कार्य करने वाली महिला कार्यकर्ता को उनके सम्मान स्वरूप उन्हें क्राउन, बुके, प्रमाण पत्र देकर उनके कार्य को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ अंजू गुप्ता और सलाहकार सोनिका पायल ने अपने ट्रस्ट के बारे में बताया व समारोह में शामिल सभी लोगो को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

    इस अवसर पर ट्रस्ट की साथी टीम सचिव रमा पांडेय,ममता गौतम, रेखा पाटोदिया उपस्थित रही।इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष व साथी टीम द्वारा महिलाओं को शिक्षा,जागरूकता , व्यक्तिगत विकास व आत्मविश्वास व उनके अधिकारों के बारे में समझाया।
Exit mobile version