Newindiakhabar

पत्रकार सुरक्षा कानून व डिजिटल मीडिया के लिए ठोस नीति शीघ्र बनाने की माँग अब हुई तेज,, पीपीआई के विशाल धरने के साथ ही अन्य संगठनों ने भी आन्दोलन की दी चेतावनी,, ,पीपीआई ने आन्दोलन जारी रखते हुए सभी जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम अपना मांगपत्र देने के अभियान के तहत,आज लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव अरोड़ा को सौंपा मांग पत्र,,,

फोटो :- प्रदेश सचिव विजय पांडेय(बाएँ) प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय(बीच में) व कांग्रेस वरिष्ठ नेता राजीव अरोड़ा(दायें) ,,

जयपुर 7 मार्च 2022।(निक राजनीतिक) अभी चल रहे विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमने घोषणापत्र में किए 75 प्रतिशत वादे किए पूरे,, पीपीआई का गहलोत से सीधा सवाल, लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के लिए किए वादोँ का क्या ?

मुख्ततया पत्रकार सुरक्षा अधिनियम और डिजिटल मीडिया के लिए कोई ठोस नीति कब ? क्या चौथे स्तंभ की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की नहीं है ? इसी क्रम में 27 फरवरी को मुख्यमंत्री के ध्यानाकर्षण में दिए गए विशाल धरने के बाद अन्य संगठनों ने भी इन मांगों के लिए जिला स्तर संभाग स्तर पर आंदोलन तेज करने के लिए पत्र जारी कर दिया है आपको याद दिला देना अभी 27 फरवरी को पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया ने सभी जनप्रतिनिधियों वह कांग्रेस के नेताओं मंत्रियों को अपने मांग पत्र को सौंपने का अभियान जारी रखेगी।

Exit mobile version