Newindiakhabar

REET परीक्षा पेपर आउट मामले में बोर्ड अध्यक्ष डी पी जारोली सहित अन्य दोषी अधिकारियों व् कर्मचारियों पर जवाबदेही ठहराते हुए तुरंत प्रभाव से पद मुक्त किया जाये – कीर्ति पाठक,,

जयपुर 27 जनवरी 1022।(निक राजनीति)आज दिनांक 27 -1 -22 को आम आदमी पार्टी महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक ने बयान जारी कर के प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से SOG की जांच के आधार पर रीट भर्ती परीक्षा में हुई पेपर लीक के मामले में सरकारी तंत्र , सरकारी धन , जनता के टैक्स के पैसे सहित प्रदेश के युवाओं के अमूल्य समय व संसाधनों के अपव्यय पर तुरंत प्रभाव से एक्शन लेते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डी पी जारोली सहित अन्य दोषी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से पद मुक्त करने की मांग की |

कीर्ति पाठक ने कहा कि क्यूंकि इस परीक्षा में सरकारी संसाधनों व् जनता के टैक्स के पैसे का अपव्यय हुआ है सो इस पर दोषी अधिकारियों की जवाबदेही ठहराते हुए उन से वसूली की प्रक्रिया भी शुरू की जाये |

Exit mobile version