Newindiakhabar

समर्पण संस्था द्वारा 73 वें गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण व ‘‘ सरकार की योजनाएँ व हमारे कर्तव्य “ विषयक विचार गोष्ठी 26 जनवरी को ,,,

जयपुर, 21 जनवरी 3022।(निक सामाजिक) त्याग, सेवा, सहयोग व समानता के सिद्धांतों पर कार्य कर रही समर्पण संस्था द्वारा 73 वें गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण व ‘‘ सरकार की योजनाएँ व हमारे कर्तव्य ’’ विषयक विचार गोष्ठी 26 जनवरी को संस्था कार्यालय 192/38, कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर, सांगानेर , जयपुर पर प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जायेगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला अधिकारिता निदेशालय के राज्य समन्वयक डॉ जगदीश प्रसाद होंगे ।तथा अध्यक्षता राजस्थान टैक्स बोर्ड के पूर्व सदस्य श्री मदन लाल दूदवाल करेगें।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजस्थान महाविद्यालय की उप प्राचार्य व राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक पूर्व प्रशिक्षण केंद्र की उपनिदेशक डॉ. सुमन मौर्य , राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) की प्रदेश मंत्री अनिता मेहरा,बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सेवानिवृत्त उप महाप्रबन्धक श्याम मोहन व्यास,भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी राजीव कुमार जैन होंगे ।

    मंच संचालन सुश्री अंजली माल्या व सुश्री रूपल बारूपाल करेंगी ।कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा अन्य अतिथियों , संस्था पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ ध्वजारोहण होगा । उपरान्त विचार गोष्ठी में सभी अतिथि व वक्ता ‘‘सरकार की योजनाएँ व हमारे कर्तव्य ’’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
Exit mobile version