जयपुर 9 जनवरी 2022।(निक धार्मिक) नवदुर्गा शक्ति पीठ फाउंडेशन की ओर से रविवार को पीतल फैक्ट्री स्थित रतना अर्पामेंट में गौशाला के निर्माण के लिए पोस्टर विमोचन और पौषबड़ा महोत्सव शक्तिपीठ के महंत जय महाराज ने किया। इस मौके पर राजधानी के कई मंदिरों के संत महंत भी मौजूद रहे। महंत श्री जय महाराज ने बताया कि बसंत पंचमी को गौशाला का नींव का मुहूर्त के साथ ही नवदुर्गा शक्ति् पीठ की स्थापना की जाएगी।
घनश्याम गोशाला सेवा समिति की अगुवाई में चाकसू तहसील के गुरुमहाराज मोड उदयपुरिया ग्राम में गौशाला बनाई जाएगी। कार्यक्रम में सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया, घाट के बालाजी मंदिर के महंत स्वामी सुदर्शनाचार्य, महंत पं. मनोहर चतुर्वेदी ,
चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर के युवाचार्य अमित शर्मा, आचार्य नर्मदा शंकर, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से राधेश्याम, हरि सिंह भोमिया मंदिर से राहुल शर्मा धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
