Newindiakhabar

जयपुर शहर बन गया है सट्टो का शहर,, आइए आज आपको एक और सट्टे की दुनिया में ले जाते है मोती डूंगरी थाना अन्तर्गत,20 दुकान की गली,आनंद पुरी में खुले आम हो रही है खाई वाली,,

जयपुर 8 जनवरी 2021।(निक क्राइम) जैसा कि मालूम है न्यू इंडिया खबर समाज में चल रही अवांछित गतिविधियों को उजागर कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

अभी हम आपको एक वीडियो दिखा रहे हैं। यह वह जगह है जो कि मोती डूंगरी थाना के अंतर्गत आती है। रामेश्वर महादेव मंदिर के पास आनंदपुरी नायला हाउस के सामने वाली गली,, जहां खुले आम सट्टे की खाई वाली चल रही है।

    अब सवाल ये उठता है कि संबंधित थाने को क्या पता नहीं है कि यहा इस तरह की गतिविधियां चल रही है। स्पेशल टीम आखिर कर क्या रही है ।
    आयुक्तालय पूर्व कार्रवाई के लिए संबन्धित थाने को आदेशित करें ।

    नीचे दिया हुआ लिंक खोले ,

    *Open link for this news*

    *SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124*

    वीडियो में गलती से नंदपूरी बोला गया है इसे आनंदपुरी समझे।

Exit mobile version