कार्यवाही के आश्वासन के बाद भी 22 गोदाम इंडस्ट्रियल एरिया गली नंबर 4 में मक्खन का सट्टा बदस्तूर जारी,, नो कमेंट्स अगेंस्ट एसएचओ सोडाला, एसीपी सोडाला, राजस्थान पुलिस की छवि,,डीसीपी साउथ मामले को देखें और उचित कार्रवाई करें, सनद रहे NEWINDIA खबर को दलालों से सख्त नफरत,, वरना समयानुसार नाम होगा सार्वजनिक,

696

जयपुर 30 दिसंबर 2021।(निक क्राइम) आपको याद है कुछ दिनों पहले हमने गली नंबर 4,22 गोदाम इंडस्ट्रियल एरिया में मक्खन द्वारा संचालित खुलेआम खाईवाली करते हुए सट्टे की खबर चलाई थी।

जिस पर ऊपर से न्यू इंडिया खबर को कार्रवाई का आश्वासन मिला था ।लेकिन जब 2 दिन बाद पड़ताल की गई जो पाया सट्टा बदस्तूर जारी है।

सवाल ये उठता है कि ऐसा क्या खजाना है के संबंधित थाना कार्रवाई करने से कतरा रहा है न्यू इंडिया खबर जैसे सजग मीडिया,, खबरों के माध्यम से चल रही अवांछित गतिविधियों को संबंधित विभाग तक पहुंचाता है,पर कार्रवाई करने का काम संबंधित थाने वह महकमे का है।

    महकमा चाहे अपने कर्तव्य के पालन में कोताही बरते। लेकिन न्यू इंडिया खबर अपना काम ईमानदारी से करता रहेगा और दलालों को मुंहतोड़ जवाब देता रहेगा।

    पहले चली खबर का लिंक नीचे अवश्य देखें

    *open link FOR this NEWS*

    *SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP NUMBER 8107068124*

    विशेष जानकारी सूत्रों के हवाले से बात छन कर आ रही है एक पत्रकार ने उसे अपने मीडिया हाउस का कार्ड भी दे रखा है
    जांच कर तुरंत पुलिस सार्वजनिक करें इस बात को,,

    5 लाख 53 हजार से अधिक व्यूवर्स/ रीडर्स। विश्वास बनाए रखने के लिए आप सबका बहुत-बहुत आभार।
    अपनी कोई भी समस्या हो संपर्क करें व्हाट्सएप नंबर 81070 68124