जयपुर 22 दिसम्बर 2021।(निक विद्युत)दिनांक 22 दिसंबर 2021 को सुबह राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से जयपुर स्थित उनके आवास पर मिला एवं विद्युत निगम के तकनीकी कर्मचारियों की समस्याओं के ऊपर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य मांग आरएसईबी का पुनर्गठन करते हुए इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति बनाने, कर्मचारियों का पद नाम परिवर्तित कर प्रमोशन करने,हार्ड ड्यूटी एलाउंस,2400 ग्रेड पे का नियुक्ति तिथि से लाभ देने,आदि अन्य मांगों पर चर्चा हुई। माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से वार्ता करके अधिवेशन हेतु निर्धारित दिनांक तय करके हमें अवगत करवा दिया जाएगा। एसोसिएशन द्वारा जयपुर में बड़े पैमाने पर अधिवेशन हेतु तैयारी की जा रही है। जिसमें राजस्थान के पांचो बिजली कंपनी के कर्मचारी हिस्सा लेंगे।
इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर, प्रदेश संगठन मंत्री अनिल चलका व प्रदेश संगठन मंत्री ओम प्रकाश कड़वासरा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह प्रदेश प्रवक्ता श्री लखबीर सिंह सेखों एवं श्री वीरेंद्र जी भरतपुर प्रदेश सचिव मनीष बिश्नोई एवं अमर सिंह गुर्जर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।