Newindiakhabar

महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने किया ज्योतिष सम्मेलन पोस्टर विमोचन ,,

जयपुर 21 दिसम्बर 2021।(निक धार्मिक))आज दिनांक 21 दिसंबर को गोविंद देव जी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने थर्ड आई एस्ट्रोलॉजी इंटरनेशनल फेडरेशन का पोस्टर विमोचन किया । संयोजक डॉ रोशनी टांक ने बताया 21 जनवरी 2022 को पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रातः 10:00 से 5:00 बजे तक द्वित्तीय ज्योतिष महासम्मेलन व यूनिक अवॉर्ड्स आयोजित किया जाएगा । इसमें देशभर के लगभग 200 ज्योतिषी भाग लेंगे । प्रथम सत्र में ज्योतिष का साधारण व्यक्तित्व पर प्रभाव व द्वितीय सत्र में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी ।

गोविंद देव जी महंत अंजन कुमार गोस्वामी पोस्टर विमोचन करते हुए

मुख्य आशीर्वाद प्रदाता महंत अंजन कुमार गोस्वामी अलबेली माधुरी शरण महाराज होंगे । चंडीगढ़ से पंडित रोहित पंथ, मध्य प्रदेश से युवराज व पंडित यश जोशी और अजमेर से राजेंद्र जी उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त लगभग 80 पंजीयन हो चुके हैं।

Exit mobile version