Newindiakhabar

घाटगेट बस स्टैंड पर कार्यवाही के बाद भी जुआ सट्टा बदस्तूर जारी,, आदर्श नगर थाने का पावर गेम, सट्टा तो यहीं चलेगा, 5 से 6 बार खबर के माध्यम से सूचित करने के बाद भी संबंधित आला अफसरों पर जूं क्यों नहीं रेंग रही ? क्या थाने द्वारा गुमराह किया जा रहा है ?

10 दिसंबर 2021 3:00 बजे बाद खींचे गए वीडियो और तस्वीर

जयपुर 10 दिसंबर 2021।(निक क्राइम) न्यू इंडिया खबर लगातार घाट गेट बस स्टैंड पर चल रहे खुलेआम सट्टे की खबर को प्रमुखता के साथ दिखा रहा है साथ ही आमजन के साथ पुलिस के संबंधित आला अधिकारियों को भी सूचित किया जा रहा है । अभी 28/11 को न्यू इंडिया खबर की खबर पर कार्यवाही करते हुए 6 जनों को नगद रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया,,बावजूद इसके दूसरे दिन से ही सट्टा फिर चालू हो गया। जो आज तक जारी है।

एक बात आपके साथ साझा करते हुए बताना चाहते हैं कि विभिन्न माध्यमों से न्यू इंडिया खबर से इस बाबत संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है पर आदर्श नगर थाना अपने क्षेत्र में अवांछित गतिविधियों को बंद कराने में कोई रुचि नहीं ले रहा है। इससे तो स्पष्ट होता है की क्याकोई मिलीभगत? या आला अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है ।

Exit mobile version