Newindiakhabar

क्या पुलिस की स्वच्छ साख पर बट्टा लगाने में आदर्श नगर थाना कोई कसर नहीं छोड़ रहा ? कार्यवाही के दो दिन बाद ही घाट गेट बस स्टैंड पर फिर शुरू हुआ जुआ सट्टा,,

6 दिसंबर 2021 को खींची गई तस्वीर वीडियो में पर्दे का अलग रंग साफ नजर आ रहा है,

जयपुर 6 दिसंबर 2021।(निक क्राइम) आपको याद हो विगत एक महीने से हम लगातार घाट गेट बस स्टैंड पर खुलेआम चल रहे सट्टे की खबर को प्रमुखता के साथ दिखाकर,पुलिस प्रशासन को सूचित करते आ रहे हैं। एक बार फौरी कार्रवाई की गई। उसके बाद सट्टा फिर शुरू हो गया और वहां लगा दिया गया एक पर्दा।

अभी 7 दिन पहले न्यू इंडिया खबर की खबर पर कार्रवाई करते हुए 9410 रुपए के साथ 6 जनों को गिरफ्तार किया गया। न्यू इंडिया खबर ने डीसीपी ईस्ट व टीम को साधुवाद भी दिया था।
लेकिन अफसोस निर्लज्जता की हद देखिए 7 दिन पूर्व हुई कार्यवाही के दूसरे दिन से ही फिर शुरू कर लिया गया सटोरियों द्वारा जुआ सट्टा और अब नए कलेवर नये पर्दे के साथ शुरू कर दी है खाई वाली ।
क्या आदर्श नगर थाने को पुलिस महकमे की छवि का बिल्कुल भी ख्याल नहीं है या कोई मिलीभगत है? यह आदर्श नगर थाने को स्पष्ट करना होगा,

Exit mobile version