Newindiakhabar

एक बार फिर हुआ न्यू इंडिया खबर की खबर का असर, हाईवे पर लड़की दिखा कर ट्रक चालकों व अन्य को लूटने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा डीसीपी पश्चिम रिचा तोमर, करणी विहार थाना और पूरी टीम को साधुवाद,,

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा

जयपुर 4 दिसंबर 2021। (निक क्राइम) अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा ने बताया कि राजधानी में आसपास के इलाके में करीब 400 लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 जिलों के 12 जनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरोह हाईवे पर लड़की खड़ी करके चालकों को लूटते थे । यह लोग प्रमुख रुप से दिल्ली और अजमेर रोड स्थित हाईवे पर रात को अकेली लड़की को खड़ा कर देते। लड़की ट्रक चालकों को इशारा कर वेश्यावृत्ति के लिए तैयार करती सौदा तय होने पर ट्रक चालक लड़की को केबिन में बैठाने लगते तभी गिरोह के अन्य लोग पहुंच जाते और चालक के साथ मारपीट कर उनसे रुपए लूट लेते थे। इस तरह की रोज 4 से 5 वारदातों को अंजाम दे रहे थे यह लुटेरे।

Exit mobile version