Newindiakhabar

अब पर्दे के पीछे होने लगा है खेल,, घाट गेट बस स्टैंड पर सट्टा-जुआ फिर शुरू,, न्यू इंडिया खबर हर पर्दे के पीछे का राज खोलता रहेगा,,

-विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर अंकुर सिनेमा घाटगेट के सामने वाली रोड पर एक ऑटो पार्ट्स की दुकान के अंदर चलता है सट्टा ?

जयपुर 26 नवंबर 2021।(निक क्राइम) अब सवाल उठता है कि आदर्श नगर थाने की कार्यवाही ढोंग थी या धतूरा । आपको याद हो अभी कुछ दिनों पहले हमने घाट गेट पुराने बस स्टैंड मैं खुलेआम चल रहे,जुए सट्टे की खबर दिखाई थी। जिस की जानकारी हमने संबंधित थाने और आला अफसरों को दे दी थी। उसके बाद कुछ दिनों के लिए सट्टा बंद हो गया ।

लेकिन आज 26 नवंबर को जब न्यू इंडिया खबर की टीम ने उस स्थान का मुआयना किया तो पाया अब दोबारा उसी जगह पर उन्हीं लोगों द्वारा सट्टा शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है सट्टा खुलेआम चल रहा है लेकिन अब बाहर पर्दा लगा दिया गया है,पर पर्दे के पीछे का खेल वही है।

पर्दे के पीछे सट्टा खेलने जाते हुए लोग बाहर बैठा दिया है चौकीदार

Exit mobile version