23 साल का छोरा,, 23 लाख छात्रों का भविष्य अधर में लटकाने का जिम्मेदार,, केदारनाथ से रीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड बत्तीलाल गिरफ्तार,, अब तक पेपर लीक प्रकरण में पुलिसकर्मी, अध्यापक,,सरकारी अफसर आदि की गिरफ्तारियां हो चुकी है,, अब देखना दिलचस्प होगा कि असल में कौन है इसके पीछे, यह राज खुल पाएंगे या नहीं ?

1144

जयपुर 10 अक्टूबर 2021।(निक क्राइम) रीट पेपर लीक प्रकरण का मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा को केदारनाथ से आज रविवार को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ एक साथी और बताया जा रहा है। रीट पेपर में हालांकि कई लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं

लेकिन मुख्य आरोपी के रूप में सुई बत्तीलाल मीणा पर अटक गई थी क्योंकि बत्ती लाल मीणा कांग्रेस और भाजपा नेताओं से नजदीकी के चलते चर्चा में आया था। दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं के साथ उसकी फोटो वायरल हो रही थी। ऐसे में एसओजी द्वारा उसे गिरफ्तार कर बहुत से राज खुलने की संभावनाएं हैं ।

    आपको बता दे बत्ती लाल का भाई ग्वालियर में पहले ही पकड़ा जा चुका है।