जयपुर 12 सितम्बर 2021।(क्राइम) पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर द्वितीय, धर्मेंद्र सागर, सहायक पुलिस आयुक्त अतुल साहू, शास्त्री नगर और
थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार प्रयास कर वांछित अपराधियों पर निगरानी जारी रखते हुए 11 सितंबर को 9 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी किशोर कुमार और धारा 138 एन आई एक्ट के तहत अन्य फरार वारंटी अजीज खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
















