Newindiakhabar

पत्रकारिता, फैशन -कला, संस्कृति, शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र से पीपीआई के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश पाठक और देश विदेश कि हस्तियाँ यूथ आइकॉन अवार्ड से नवाजी गयी,,

जयपुर 29 अगस्त 2021।(निक विशेष) प्रताप नगर स्थिति निर्मला ऑडिटोरियम में शनिवार को इंटरनेशनल युथ आइकॉन अवार्ड सेरेमनी का आयोजन कोविड कि गाइडलाइन को फ़ॉलो करते हुआ, इस समारोह में पुरे देश भर से अपने अपने क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले युवा और युवाओं के लिए कार्य करने वाली हस्तियों को का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक रिंकु सिंह गुर्जर और अंबालिका शास्त्री ने बताया कि इस समारोह में युवाओं और युवाओं के लिए कार्य करने वाली प्रतिभाए जिन्होने अपने अपने क्षेत्रों कला, संस्कृति, शिक्षा, समाजसेवा, खेल, प्रशासनिक सेवा, उद्योग, व्यापार, फैशन और संगीत के क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कि है ।उनका इस कार्यक्रम में सम्मान किया गया, रिंकु सिंह गुर्जर ने बताया कि सम्मान स्वरुप इन हस्तियों को स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट भेट करो अभिनन्दन किया, समारोह में अतिथि के रूप में आई पी एस संदीप सिंह चौहान, बी एस रावत, कृष कांत आँखोरी, लंदन से डॉ परिन सोमानी, अकबर खाँन,डॉ जगदीश पारीक, डॉ पवन पारीक, नरेंद्र सिंह रावत, उषा जैन, वकार हुसैन, पदमश्री गुलाबों सपेरा, राज शर्मा,अशीष सैनी,

    पीपीआई के प्रदेश उपाध्यक्ष व अतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के बृजेश पाठक और तरनूम अज़ीज़ शैख़ मौजूद रहे ।
Exit mobile version