Newindiakhabar

जगतपुरा जोन में 2 डेयरी बूथ सीज,नगर निगम ग्रेटर ने किराया नहीं चुकाने पर की कार्यवाही,,

जयपुर, 25 अगस्त 2021।(निक यूडीएच) डेयरी बूथ का बकाया किराया जमा नहीं करवाने वालों पर नगर निगम ग्रेटर द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को उपायुक्त जगतपुरा ममता नागर के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी गीता कंरनानी द्वारा मय राजस्व टीम किराया जमा नहीं करवाने वाले 2 डेयरी बूथों को सीज किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि प्रताप नगर सांगानेर में पॉवर हाउस के पास सेक्टर 26 में संचालित डेयरी बूथ तथा कठपुतली कॉलोनी,मनोहर पुरा कच्ची बस्ती सरकारी अस्पताल के पास स्थित डेयरी बूथ को किराया बकाया होने पर सीज किया गया। इन दोनों डेयरी बूथों में प्रत्येक पर 60 हजार 660 रूपये का किराया बकाया था। गौरतलब है कि आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने डेयरी किराया, यूडी टैक्स एवं अन्य कर जमा नहीं करवाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

Exit mobile version