Newindiakhabar

समर्पण संस्था ने आज़ादी के 75 वें वर्ष में लगाये 75 पेड़, परोपकार का संदेश देते है पेड़ – राम कुमार वर्मा,,

जयपुर, 21 अगस्त 2021।(निक पर्यावरण) “ पेड़ हमें परोपकार का संदेश देते है । इनसे हमें शिक्षा लेनी चाहिए कि हम समाज व राष्ट्र के लिए अधिकतम योगदान दे ।” उक्त विचार समर्पण संस्था द्वारा प्रताप नगर सेक्टर 19 के “समर्पण पार्क” में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद राम कुमार वर्मा ने व्यक्त किये ।
उन्होंने कहा कि ‘ प्रकृति लेती कम और देती ज़्यादा है इसी भावना को हमें जीवन में अपनाना चाहिए ।’पौधारोपण की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे अंजली माल्या व सुवज्ञा माल्या ने प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ममता शर्मा भी उपस्थित रही । संस्था सदस्यों द्वारा पार्क का नक़्शा तैयार कर नाप के अनुसार कुल 75 बड़े पेड़ लगाये गये । जिसमें बॉटल पॉम , नीम , शीशम, गुड़हल, करंज, अशोका आदि पेड़ थे ।
संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी अतिथियों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया ।

    इस अवसर पर संस्था के मुख्य सलाहकार व पूर्व ज़िला न्यायाधीश श्री उदय चन्द बारूपाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक व सदस्य उपस्थित रहे ।
Exit mobile version