16th इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स और आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर के नॉमिनेटेड फिल्मों की सूची जारी.,

636

जयपुर 18 अगस्त 2021।(निक कल्चर) जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट द्वारा सालाना आयोजित होने वाले सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स – 16IFF 2021 और आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर – ICFF 2021 के लिए नॉमिनेटेड फिल्मों की सूची जारी कर दी गयी है. दोनों ही फेस्टिवल्स इसी माह 26 से 28 अगस्त को आयोजित होने वाले थे पर कोरोना के चलते दोनों ही फेस्टिवल्स की चयनित फ़िल्में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल-जिफ 2022 में एक साथ दिखाई जाएगी. 28 अगस्त को इन चयनित फिल्मों में से अवार्डेड फिल्मों की घोषणा की जाएगी.
सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स – 16IFF 2021
जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 9 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 10 फीचर फिक्शन फिल्म | 9 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म | 25 शॉर्ट फिक्शन फिल्म | 15 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म | 1 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म | 4 मोबाइल फिल्म | 6 वेब सीरीज़ | 2 एड फिल्म | 3 सॉन्ग शामिल हैं।
कुल 350 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए थे उनमें से 15 देशों की 75 फिल्मों का चयन किया गया है. इनमें भारत से 30 और विदेश से 45 फ़िल्में हैं. ये फ़िल्में भारत, अमेरका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, फ्रांस, इटली, मेक्सिको, साऊथ अफ्रीका और ताईवान आदि देशों से हैं।
आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर – ICFF 2021

जिफ फाउंडर हनु रोज ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 10 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 6 फीचर फिक्शन फिल्म | 5 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म | 1 एनीमेशन फीचर | 18 शॉर्ट फिक्शन फिल्म | 13 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म | 5 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म | 4 मोबाइल फिल्म | 2 वेब सीरीज़ | 4 स्टूडेंट्स शॉर्ट फिल्म | 1 एड फिल्म | 1 सॉन्ग शामिल हैं।
चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टीवल के लिए देश विदेश से कुल 300 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए थे उनमें से 24 देशों की 60 फिल्मों का चयन किया गया है. इनमें भारत से 15 और विदेश से 45 फ़िल्में हैं. ये फ़िल्में भारत, चायना, स्पेन, पेरू, फ़्रांस, कनाडा, स्विट्जरलैंड, क्रोएशिया, पोलैंड, नार्वे, चिली, ईरान, इटली, ट्यूनेशियाँ और अर्जेंटीना आदि देशों से हैं।

    कोरोना काल के उतार चढ़ाव भरे इस दौर में सैकड़ों फिल्म मेकर्स अपनी फ़िल्में फेस्टिवल्स में सब्मिट करके फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने का अपना अहम् योगदान दे रहे हैं. जिफ परिवार इसकी प्रशंसा करता है.