Newindiakhabar

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण के अवसर पर कहा कि नफरत फैलाने वाली ताकतों को देना होगा मुंहतोड़ जवाब,,

जयपुर 15 अगस्त 2021।(निक विशेष) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनके लंबे संघर्ष और समर्पण से देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली है आजादी के बाद देश में लोकतंत्र कायम हुआ । उन्होंने कहा कि इस मुल्क में विभिन्न धर्म संप्रदाय और जातियों के लोग रहते हैं विभिन्न भाषाएं बोली जाती है इतनी विविधता के बावजूद हमारे नेताओं ने सर्वधर्म समभाव समाजवाद एवं धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों के साथ इस देश को एकजुट एवं अखंड रखा।

इन सिद्धांतों पर चलते हुए ही हमें नफरत फैलाने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा ताकि हमारा देश अखंड रहे। मुख्यमंत्री गहलोत 75 में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर बड़ी चौपड़ पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे उन्होंने ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित जनसमुदाय को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि लोकतंत्र की महान परंपराओं को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सब की है । हमें संविधान की मूल भावना को आत्मसात कर देश की उन्नति के लिए काम करना होगा।

    इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा,विधायक गंगा देवी, अमीन कादरी एवं रफीक खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य जन उपस्थित थे

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमर जवान ज्योति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Exit mobile version