Newindiakhabar

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने किया रोटी कपड़ा मुहिम का शुभारंभ,,

जयपुर 20 जून 2021 ।(निक विशेष) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज जयपुर में सामाजिक कार्यकर्ता अशोक जैन गुढ़ाचंद्रजी, चेतन निमोडिया (सदस्य,जयपुर नगर) डॉ हिमांशु जैन ने रोटी कपड़ा मुहीम का शुभारंभ किया। जयपुर सांसद रामचरण बौहरा ने रोटी कपड़ा मुहिम का शुभारंभ करते हुए बताया कि इस मुहिम में जयपुर में चल रहे बाल आश्रमो के लिए राशन, कपड़े, कूलर, पंखे एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

रोटी कपड़ा मुहिम के कार्यकर्ता अशोक जैन गुढ़ाचंद्रजी ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार जयपुर के सभी बाल आश्रमों के लिए सभी जरूरतमंदों सामान उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। शुभारंभ मे विकास पारीक, जितेंद्र जैन, डॉ आरपी खटाना, पार्षद प्रत्याशी जगदीश हरितवाल, सुरेंद्र जैन, अमन जैन, चंद्रप्रकाश, विजय, अशोक, अभिषेक जैन, विकास वर्मा, पूनम तिलक, अमरावती शर्मा, प्रिया सिंह, नवनीत उपस्थित रहे। जयपुर सांसद द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन स्वरूप दुपट्टा पहनाया गया एवं सभी को शुभकामनाएं भी दी कि आगे भी इसी तरह से आप समाज सेवा के कार्य करते रहें।

Exit mobile version