Newindiakhabar

इग्निफाइड यूथ सोशल फाउंडेशन का निशुल्क ऑनलाइन शिविर ,, योग से निरोग – एक पहल स्वस्थ भारत की ओर,,

जयपुर 7 जून 2021।(निक विशेष)कोरोना-काल में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इग्निफाइड यूथ सोशल फाउंडेशन की ओर से दिनाँक 31 मई से 13 जून तक “योग से निरोग” निःशुल्क ऑनलाइन योगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

अलग अलग योग श्रेणी में कोविड रोगियों,महिलाओं और बच्चों को कार्यक्रम से जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित ट्रेनर्स द्वारा योग सिखाया जा रहा है। ग्रुप की सह- संस्थापक मोनिका सेवकानी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाकर देश के विभिन्न प्रान्तों से अब तक 500 से अधिक लोगो को इस अभियान से जोड़ा जा चुका है।

Exit mobile version