Newindiakhabar

विश्व पर्यावरण दिवस ,,,, राष्ट्रीय सनातन वाहिनी ने वृक्षारोपण की वितरण प्रणाली की समस्त जवाबदेही राष्ट्रीय महासचिव राजन सरदार को सौंपी,,

जयपुर 2 जून 2021।(निक सामाजिक) विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2021 से वृक्षारोपण का राष्ट्रव्यापी अभियान राष्ट्रीय सनातन वाहिनी द्वारा जयपुर शहर से राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के संस्थापक श्री 1008 सर्वानंद हरे कृष्ण महाराज के कर कमलों से प्रारंभ किया जाएगा राजस्थान के वृक्षारोपण की वितरण प्रणाली की समस्त जवाबदेही राष्ट्रीय महासचिव राजन सरदार को सौंपी गई है राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मेघराज कुमावत मध्य प्रदेश और अन्य प्रांतों को वृक्षारोपण की पूर्व सफलता हेतु अभियान की देखरेख करेंगे।

इस संदर्भ में समस्त पदाधिकारियों को पांच-पांच पौधे पौधे लगाना अनिवार्य है लगाने के साथ-साथ इसकी बड़े होने तक पानी देने की जवाबदेही स्वयं सनातन वाहिनी के कार्यकर्ताओं की देखरेख में होगा । यह कार्यक्रम संपूर्ण भारत वर्ष में राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के बैनर तले चलाया जा रहा है। इसका शुभारंभ सेक्टर 11 मालवीय नगर से किया जावेगा

Exit mobile version