Newindiakhabar

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की वर्ष 2021-22 की नई प्रबंध कार्यकारिणी का गठित,,

जयपुर 21 मई 2021।(निक विशेष) लायंस क्लब के इकलौते प्रोफेशनलस के समूह लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वारा अपनी साधारण सभा में वर्ष 2021-22 की नई प्रबंध कार्यकारिणी का गठन किया । जिसमे सी.ए.कमल जैन अध्यक्ष, सी.ए.स्वाति जैन सचिव, एवं सी.ए. सार्थक गुप्ता कोषाध्यक्ष चुना गया ।

सीए कमल जैन ने बताया कि आगामी वर्ष में भी लायंस क्लब कोरोना काल में निरंतर रूप से मानव सेवा में अपनी भूमिका निभाएगा एवं इस वर्ष में प्राथमिकता के रूप में भोजन एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं कोरोना पीड़ित आम जन तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता निभाएगा।

Exit mobile version