मंडल स्तरीय ऑनलाइन वेबीनार आयोजित,,,प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर, सचिव,संयुक्त सचिव सहायक सचिव ने की सहभागिता राजस्थान प्रांत के समस्त स्काउट गाइड s.m.s. के बारे में जनजागृति पैदा करें – मोहन्ति,,

787

जयपुर 18 मई 2021।(निक विशेष) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार मंडल मुख्यालय जयपुर के द्वारा कॉविड 19 जागरूकता के तहत ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेट चीफ कमिश्नर जे सी मोहान्ति ने की। मंडल मुख्यालय जयपुर के एएसओसी पूरन सिंह शेखावत ने ऑनलाइन वेबीनार कोविड-19 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। स्टेट चीफ कमिश्नर मोहंती ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा रैली एवं रंगोली के माध्यम से आम जनता को कोविड-19 के अंतर्गत जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इस विपरीत परिस्थिति में सेवा के लिए स्काउट गाइड हॉस्पिटल पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्य में अपनी भूमिका निभा रहे हैं इसमें आज सबसे पहली आवश्यकता एस एम एस. की है । एस एम एस को विस्तार से समझाते हुए कहा एस का मतलब सोशल डिस्टेंस एम का मतलब मास्क और एस का मतलब सैनिटाइजर से है। अपने आप को सुरक्षित रखते हुए सेवा कार्यों को अंजाम देना है। एस एम एस मेडिकल कॉलेज जयपुर के आचार्य डॉ रमन शर्मा ने वैश्विक महामारी कोरोना से संबंधी विभिन्न सवालों के जवाब देते हुए जन भागीदारी को बढ़ावा देने की बात कही । दूसरी लहर में गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित हो ताकि तीसरी लहर देखने का मौका नहीं मिले इसके लिए सेल्फ डिसीजन आवश्यक है ।मास्क ही बचाव है ध्यान रहे कहीं चूक ना हो । लोगों के मन में तीन लहर मास्क या डबल मास्क पहनने के प्रति जन जागृति फैलाने की आवश्यकता है जिससे फायदा मिले। सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर होम्योपैथिक एवं कोटा मंडल के उपप्रधान डॉ मुकेश दाधीच ने कहा कि मास्क ही बचाव है ध्यान रहे कहीं चूक ना हो ।
मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर आचार्य डॉ अजय माथुर ने वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से समझाया एवं बाहर काम कर रहे स्काउट गाइड को अच्छी क्वालिटी के मास्क का उपयोग करने की हिदायत दी एवं सवालों के जवाब मौके पर ही देख कर सबको सन्तुष्ट किया व विभिन्न सावधानियों के बारे में जानकारी दी वेबीनार में मंडल सचिव डॉ आदेश चतुर्वेदी, राज्य सचिव रविनंदन भनोत, स्टेट ऑर्गेनाइजर कमिश्नर गोपाराम माली, स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर गाइड शकुंतला वैष्णव, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल ,मंडल उप प्रधान गिरधारी लाल शर्मा, सीकर सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा सीओ गाइड रितु शर्मा जयपुर की सर्किल ऑर्गेनाइजर गाइड गगन दीप कौर सर्कल ऑर्गेनाइजर्स स्काउट बृज सुंदर मीणा सीओ गाइड इंदु तंवर, अलवर से सीओ प्रमोद कुमार शर्मा कल्पना शमा आदि ऑनलाइन वेबीनार में मौजूद थे। गूगल मीट पर ऑनलाइन वेबीनार कार्यक्रम का संचालन मंडल मुख्यालय जयपुर के सहायक राज्य संगठन आयुक्त पूरन सिंह शेखावत ने किया । इस दौरान जयपुर मंडल के 100 से अधिक प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सचिव संयुक्त सचिव सह सचिव आदि संभागी ऑनलाइन वेबीनार में मौजूद थे। ,कल्पना आदि ऑनलाइन वेबीनार में मौजूद थे।

गूगल मीट पर ऑनलाइन वेबीनार कार्यक्रम का संचालन मंडल मुख्यालय जयपुर के सहायक राज्य संगठन आयुक्त पूरन सिंह शेखावत ने किया । इस दौरान जयपुर मंडल के 53 स्थानीय संघो के 100 से अधिक प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर, सचिव ,संयुक्त सचिव सह सचिव के एवं स्काउट गाइड के पदाधिकारी ऑनलाइन वेबीनार में मौजूद थे। जो कि बेबीनार में मिली जानकारी को पूरे संभाग के चारों जिलों में अपने स्काउट गाइड के माध्यम से जन जागृति फैलाने में उपयोग करेंगे