Newindiakhabar

ऑक्सिजन सैचुरेशन इन कोविड 19 वीडियो प्रतियोगिता के मूल्यांकन हेतु तीन सदस्यीय निणार्यक कमेटी गठित,,,

जयपुर 10 मई 2021!(निक चिकित्सा) वर्तमान में कोरोना महामारी दौरान उत्पन्न ऑक्सिजन की कमी तथा सांस से सम्बंधित समस्याओं को दूर करने हेतु “ऑक्सीजन सैचुरैशन इन कोविड 19” मरीजों पर दो मिनट का जागरूक विडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अंतिम तिथि 7 मई तक देश-विदेश के लगभग 200 नर्सिंग प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ! इन वीडियो में से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा । जिसका परिणाम 12 मई 2021 को घोषित किया जाएगा जिन्हें प्रथम पुरुस्कार स्वरूप 5100 रुपये,द्वितीय पुरुस्कार 3100 रुपये एवं तृतीय 2100 रुपये की का राशि व प्रमाण-पत्र प्रदान प्रदान किए जाएंगे।

यह जानकारी देते हुए नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज ने बताया कि वीडियो प्रतियोगिता के मूल्यांकन के लिए तीन सदस्यीय निर्णायक कमेटी का गठन नेशनल प्रेसिडेंट डा फारुख खाँन एवम नेशनल जनरल सेक्रेटरी डा मनीष कुमार द्वारा किया गया है, जिसमें राजस्थान के उदयपुर गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ.विजयम्मा अजमेरा ,नर्सिंग शिक्षक संघ कर्नाटक शाखा के प्रदेश अध्यक्ष एवम आर वी कॉलेज ऑफ नर्सिंग बंगलौर के डॉ.क्लेमेंट इरुधनाथन एवं पंजाब राज्य के एसजीएल नर्सिंग कॉलेज जालंधर के प्रो.रवि प्रकाश सक्सेना को नेशनल कमिटी द्वारा चयनित किया गया है। उक्त निर्णायक दल द्वारा अपना परिणाम फाइनल कर नेशनल कमिटी को दिया जायेगा। ओक्सीजन सैचुरेशन मे उपयोगी वीडियो को एसोसिएशन के यू ट्यूब पर डाला जायेगा।

Exit mobile version