Newindiakhabar

5000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार,, करौली में एसीबी की कार्रवाई,,

जयपुर/करौली 4 मई 2021।(निक क्राइम) एसीबी की करौली की कार्रवाई के अंतर्गत पटवारी,तहसील सुरोठ,जिला करौली के यशपाल सिंह को परिवादी से ₹5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की करौली ईकाई को परिवादी द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी कि जमीन का नामांतकरण खोलने की एवज में पटवारी यशपाल सिंह ₹5000 की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।

जिस पर उप अधीक्षक पुलिस अमर सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और ट्रेप की कार्रवाई करते हुए यशपाल सिंह पुत्र रविंद्र सिंह,ग्राम कोटड़ी,पुलिस थाना सदर हिंडौन जिला करौली को परिवादी से ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देश पर आवास व अन्य ठिकानों की तलाश जारी है।

Exit mobile version