डीसीपी,पूर्व अभिजीत सिंह के निर्देशन मे कोरोना गाइड लाइन उल्लंघन करने वालो पर कसा शिकंजा,,जयपुर में कार्यवाही को दिया अन्जाम,, पेट्रोल पंप 12:00 बजे की जगह 11:00 बजे तक ही खुलेंगे के आदेश से भी चर्चा में है अभिजीत सिंह,,

709

जयपुर 4 मई 2021।(निक विशेष)आज राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण को काबू में रखनेऔर इसके संक्रमण की चैन तोड़ने में पुलिस ने आज तक की सबसे बड़ी कार्यवाही को सफलतापूर्वकअंजाम दिया, डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में कोरोना गाइड लाइन की पालना के लिए की गई कार्यवाही में 100लोगो को बिना वजह सड़को पर घूमने पर पकड़ कर क्वारेटाइन किया गया अब इन्हे कोरोना की जांच में नेगेटिव आने पर ही छोड़ा जाएगा, जयपुर ईस्ट पुलिस कई दिनों से आमजन को बिना वजह सड़को पर नहीं आने ओर गाइड लाइन की पालना के लिए आगाह कर रही थी ,इसके बाद फिर आज अभियान चला कर कार्यवाही की गई। एसीपी नीलकमल मीना के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में आदर्श नगर

पुलिस थाना इंचार्ज बृजभूषण अग्रवाल और जवाहर नगर थाना इंचार्ज अरुण पूनिया थे जिन्होंने सक्रियता के साथ सफल कार्यवाही की। आमजन ने पुलिस की इस कार्यवाही का स्वागत किया है, समाजसेवी संजय अग्रवाल ने पुलिस की इस कार्यवाही को संक्रमण से समाज को बचाने के लिए बेहद जरूरी बताया , अग्रवाल ने कहा की वायरस से समाज को बचाने के लिए इस वक्त पुलिस की भूमिका अहम है।