Newindiakhabar

कल से नहीं खुलेंगी प्रदेश में शराब की दुकानें ?, सरकार शराब कारोबारियों को छूट दे तभी खोलेंगे दुकाने,,,

जयपुर 26 अप्रैल 2021।(निक सामाजिक) राजधानी जयपुर में सोमवार को ज्यादातर शराब कारोबारियों ने अपनी दुकानें नहीं खोली। सरकार की ओर से सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक का समय तय किया गया था,लेकिन दुकानें नहीं खुली।
राज लिकर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष निलेश मेवाडा ने बताया कि कोरोना के इस कठिन दौर में शराब कारोबारियों ने करोड़ों रुपए की बोली लगाकर शराब की दुकानों को लिया। वहीं राज्य सरकार मात्र 5 घंटे के लिए दुकान खोलने की अनुमति दे रही है, ऐसे में उन्हें कम शराब बिक्री पर लगने वाली पेनल्टी पर भी छूट दी जाए। मेवाड़ा ने कहा कि इस दोहरी मार से बचने के लिए आज से जयपुर की दुकानें और कल से संपूर्ण प्रदेश में भी शराब की दुकानें बंद रहेगी। राज्य सरकार को कई बार इस बारे में अवगत करा दिया है लेकिन कोई राहत नहीं मिली है।

Exit mobile version