Newindiakhabar

सर्व समाज विकास मंच संस्थान के द्वारा टोंक, जिला निवाई में आत्मनिर्भर रोजगार कार्यक्रम का शुभारंभ किया,,

जयपुर/टोंक 15 मार्च 2021।(निक सामाजिक)सर्व समाज विकास मंच संस्थानः के द्वारा टोक जिला निवाई में वनस्थली मोड पर आत्मनिर्भर रोजगार का शुभारंभ करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने दुकानदारो का माल्या अर्पण कर स्वागत किया।

इस मोके पर प्रदेश के कार्यकर्ता तोफान मीणा व मीरा अग्रवाल मौजूद रहे। मीरा अग्रवाल ने बताया की गरीब लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हाट बाजार राजस्थान के प्रतेक जिले मे लगवाया जायेगा ।ताकि कोई बेरोजगार नही रहे।

Exit mobile version