GNM NURSING COURSE अब नहीँ होगा बन्द,

1427

जयपुर 18 फरवरी 2021।(निक शिक्षा) लिबर्टी कॉलेज ऑफ नर्सिंग दिल्ली रोड जयपुर के निदेशक राहुल शर्मा ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि जीएनएम नर्सिंग कोर्स को लेकर प्रदेश में गलत प्रांतीय फैल गई थी अब इस भ्रांति को दूर करने का सार्थक प्रयास हुआ है। उन्होंने बताया कि सत्र 2018-19 में आईएनसी द्वारा जीएनएम नर्सिंग को 2020 21 सत्र से बंद करने का नोटिफिकेशन जारी किया था अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली ने आदेश जारी कर दिए हैं कि जीएनएम कोर्स बंद नहीं होगा पूर्व की भांति यथावत रहेगा और अब विद्यार्थी बेहतर कैरियर बना सकेंगे

विद्यार्थियों में मेडिकल के क्षेत्र में जाकर डाँक्टर,नर्स बनने का सपना होता है। यह कोर्स किसी भी विषय में किया जा सकता है। शर्मा ने बताया कि यह पूर्व कि भाँति चालू रहेगा। इसको पूरा कर सभी विद्यार्थी मेडिकल एवं नर्सिंग मे उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। राजस्थान एवं अन्य राज्यों में नर्सिंग में CHO की भर्ती निकाली गई थी जिसमें GNM विद्यार्थियों का दबदबा रहा था। विद्यार्थी इसे आसानी से प्राप्त कर सकता है जॉब जॉब और