ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी “दादा साहब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड” से हुए सम्मानित,,

1156

मुम्बई/ जयपुर 18 फरवरी।(निक विशेष) जयपुर के प्रख्यात एस्ट्रोलॉजर, वास्तुविद एवं फिल्मकार को यहां “दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड 2021” से नवाजा गया। फिल्मोरा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा अंधेरी वेस्ट के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उक्त अवॉर्ड से महावीर सोनी को सम्मानित किया गया। सोनी को इस अवसर पर भाजपा मुम्बई उपाध्यक्ष एवं फिल्मसिटी के वाईस प्रेसिडेंट अमरजीत मिश्रा, बॉलीवुड एन्ड टीवी एक्ट्रेस पायल सिंह, इंटरनेशनल एंकर एंड एक्ट्रेस सिमरन आहूजा, कॉमेडियन एंड एक्टर सुनील पाल, बॉलीवुड सेलिबिरटी फोटोग्राफर राजू असरानी आदि के करकमलों से यह अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर टीवी एक्ट्रेस श्वेता सिन्हा, एक्ट्रेस अंजली पांडेय, बॉलीवुड सिंगर अमन त्रिखा, सेलेब्रिटी फोटोग्राफर राजू असरानी, एक्ट्रेस नंदिनी गुप्ता, बॉलीवुड कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर, सरिता सुनील पाल सहित विभिन्न गणमान्य हस्तियां मौजूद रही।