Newindiakhabar

जय गुरु देव बाबा उमाकांत जी महाराज द्वारा गणतंत्र दिवस पर हजारों बच्चों को शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन वितरण,,,

जयपुर 26.01.2021(निक धार्मिक)विश्वविख्यात परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज के आदेश से 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज पूरे प्रदेश में बाबा जय गुरु देव संगत द्वारा जिले में शहरी और ग्रामीण के गरीब-पिछडे क्षेत्र में लगभग 1 लाख गरीब विद्यार्थियों को स्वादिष्ट भोजन प्रसादी वितरण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया ।

इस संदर्भ में संगत के मीडिया प्रभारी श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि जयपुर जिला मे तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों में संगत द्वारा लगभग 20, हज़ार से ज्यादा भोजन पैकेट आज वितरीत किये और शाकाहार और नशा मुक्ति का महत्व बताया गया दुख तकलीफ को कम करने के लिए जय गुरु देव नाम की ध्वनि प्रतिदिन बोलने के लिए प्रेरित भी किया गया।

संस्था न केवल राष्ट्रीय स्तर पर नियमित रूप से निशुल्क भोजन, निशुल्क कोचिंग सेंटर, दवा‌ आदि वितरित करती है बल्कि कमजोर गायों को चारा, गरीबों को कम्बल बाटने जैसे अभियान चलाकर असहाय जरुरतमंदों की आवश्यकतानुसार मदद भी करती हैं ।

Exit mobile version