Newindiakhabar

निर्भया स्क्वायड ने दी राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं , 24 को है राष्ट्रीय बालिका दिवस,जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की इस टीम ने की अनूठी पहल,,

जयपुर 23 जनवरी 2021।(निक विशेष) अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीना ने बताया कि 24 जनवरी को निर्भया राष्ट्रीय बालिका दिवस मना रही है l साथ ही एक अनूठी मुहिम शुरू कर रही है l social media पर जिसका नाम है 👑👑👑”जो करते हैं नारी का सम्मान, उनको दिलाएंगे हम जनता में पहचान”👑👑👑 #realmenrespectwomen ✍🏻इस मुहिम मैं हर व्यक्ति भाग ले सकता है जिसने की महिला या बालिकाओं की कभी भी किसी भी तरीके से मदद की हो या जिसने नारी सम्मान में बेहतर भूमिका निभाई है l वह अपना फोटो एवं अपने कार्य को हमारे jaipur police की सोशल मीडिया साइट पर एवं निर्भया स्क्वायड के Facebook , Twitter, Instagram par share कर सकता है 10 सेकंड से कम की वीडियो क्लिप भी शेयर कर सकता है l
हमारा यह मानना है कि हमारे समाज में हर पुरुष नारी के उत्थान के लिए प्रयासरत है तथा ऐसे पुरुष को पहचान मिलनी चाहिए ताकि और भी लोग उनसे प्रेरित हो सकें तथा नारी के सम्मान के लिए हम सब मिलकर काम कर सकें l

24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस है l
👩🏻‍🦱हर बालिका का अधिकार है की उसे सम्मान मिले l
👸उसको उसका हक मिले l
👧🏻प्रोत्साहन मिले और आगे बढ़ने का अवसर मिले l
हम सब मिलकर हर बालिका को उसका अधिकार दिलाएंगे l
उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराएंगे और नारी के सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे l
यही प्रण 24 जनवरी को हम सब मिल कर लेंगे l
इसी संबंध मैं बालिकाओं के सम्मान में निर्भया स्क्वायड ने अपना एक वीडियो भी जारी किया है l
महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित निर्भया स्क्वायड आप सभी को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देता है
#realmenrespectwomen यह मुहिम आज से शुरू होकर पूरे साल भर चलेगी इस कैंपेन में जुड़ने के लिए लिंक निम्न है
जयपुर पुलिस के पेज का लिंक निम्न है:-
JP:


निर्भया स्क्वायड पेज का लिंक निम्न है l
https://www.facebook.com/105091724706499/posts/171876608028010/

Exit mobile version