रजिस्ट्रार संस्थाएं कार्यालय को मिनी सचिवालय परिसर में लाने के लिए वकीलों का प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर के संभागीय आयुक्त समित शर्मा को दिया ज्ञापन,,

1076

जयपुर 19 जनवरी 2021।(निक न्यायिक) आम जनता एवं अधिवक्ता समुदाय की भारी समस्याओं को देखते हुए रजिस्ट्रार संस्थाएं कार्यालय जयपुर को मिनी सचिवालय परिसर में स्थापित किए जाने की मांग को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार जयपुर के अधिवक्ताओं एवं आम जनता का प्रतिनिधिमंडल जयपुर के संभागीय आयुक्त समित शर्मा से मिला और ज्ञापन दिया।
जयपुर के संभागीय आयुक्त समित शर्मा से मांग की गई की जन समस्या को देखते हुए रजिस्टार संस्थाएं जयपुर जो एनजीओ एवं संस्था एवं सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन करता है उनका कार्यालय मिनी सचिवालय में खोला जाए वर्तमान में उपरोक्त कार्यालय देव नगर टोंक रोड जयपुर स्थित कम्युनिटी हॉल में किराए पर चल रहा है वहां पर अधिवक्ता समुदाय एवं आम जनता का जाना बहुत मुश्किल है वहां पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा फोटोस्टेट वगैरह की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे आम जनता एवं अधिवक्ता समुदाय परेशान हैरान हैं एवं वहां तक जाने की कोई बस की सीधी व्यवस्था नहीं है ना ही कोई बैंक या पोस्ट ऑफिस वहां पर स्थित है ।

इसलिए इन सब समस्याओं को देखते हुए रजिस्ट्रार संस्थाएं जयपुर के कार्यालय को मिनी सचिवालय भवन में शिफ्ट करवाए जाए जिससे की आम जनता और अधिवक्ता समुदाय को परेशानी से बचाया जा सके जिस पर संभागीय आयुक्त जयपुर समित शर्मा ने आश्वासन दिया कि इस मामले में आम जनता अधिवक्ता समुदाय की भावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।