जय गौमाता जय गोपाल, वैष्णो देवी मंदिर में गौ माता का हुआ कीर्तन

1325

जयपुर 17.1.2021।(निक धार्मिक)राजा पार्क पंचवटी सर्किल स्थित वैष्णो देवी मंदिर में गौ सेवा परिवार समिति जयपुर के तत्वाधान में गौमाता का कीर्तन किया गया। स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ व आदर्श नगर विधायक रफीक खान व स्थानीय पार्षद स्वाति परनामी व अन्य गणमान्य लोग व स्थानीय लोग उपस्थित रहे ओर गौमाता के भजनों का आनंद लिया।

वैष्णो देवी सेवा समिति के* *अध्यक्ष श्री सुभाष जी भाटिया व गौ सेवा समिति राजा पार्क के अध्यक्ष रवि नैयर ने सभी का स्वागत किया व गौ रक्षा के लिए संकल्प दिलाया।
कीर्तन के दौरान मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग वह करोना गाइडलाइन का पालन किया गया।