Newindiakhabar

15 जनवरी को समायोजित शिक्षाकर्मी रखेंगे उपवास,,

जयपुर 13 जनवरी 2021(निक विशेष) जिलाध्यक्ष ईश्वर सिहं शेखापत ने बताया कि राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान द्वारा बड़े खेद के साथ लिखना पड़ रहा है की माननीय सर्वोच्च न्यायालय के 13 सितंबर 2018 के आदेश द्वारा राज्य के समायोजित शिक्षा कर्मियों को 2004 से पूर्व कार्मिक मानते हुए पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का आदेश राजस्थान सरकार को दिया इसे लागू करवाने के लिए संघ द्वारा शिष्टमंडलों व अनेक मंचो के माध्यम से अनुनय विनय प्रार्थना व आग्रह किया साथ ही पार्टी के बड़ी मात्रा में विधायकों व संगठन पदाधिकारियों ने भी समय-समय पर हमारी वैधानिक मांग को जायज मानते हुए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन की लिखित में अनुशंसा की है। तथा पेंशन आदेश लागू करने का आपसे आग्रह किया गया है लेकिन इसे लागू नहीं करने के लिए कुटिल नौकरशाही द्वारा विधि के विपरीत पेंशन आदेश को लंबित करने तथा अवमानना से बचने के लिए पुनर्विचार याचिका दायर की राज्य सरकार की हठधर्मिता निरंकुशता वह संवाद हीनता के कारण आज संघ के प्रदेश व्यापी आव्हान पर

15 जनवरी 2021 को यहां जयपुर कलेक्ट्रेट के सामने कार्मिक प्रातः 11:00 बजे से साईं 4:00 बजे तक उपवास रखेंगे तथा परमात्मा से विनम्र निवेदन करेंगे कि सरकार को यह सद्बुद्धि दें कि समय पर पुरानी पेंशन का नियम इन कार्मिकों के लिये लागू कर इनके सामाजिक सम्मान को बचाने के साथ इनके जीवन को बचाने में मदद करें ।

Exit mobile version