दी डिस्ट्रिक्ट बार एडवोकेट बार एसोसिएशन जयपुर के द्वारा 5 जनवरी को जिला कलेक्टर जयपुर एवं संभागीय आयुक्त जयपुर को ज्ञापन दिया गया,,

1071

जयपुर 5 जनवरी 2021।(निक विशेष) दी डिस्ट्रिक्ट बार एडवोकेट बार एसोसिएशन जयपुर के द्वारा 5 जनवरी को जिला कलेक्टर जयपुर एवं संभागीय आयुक्त जयपुर को ज्ञापन दिया गया। जिसमें राज्य सरकार की अधिसूचना राज्य सरकार राजस्व/(ग्रुप-1) वन विभाग के आदेश क्रमांक प. 9(2) राज-1/ 2020 दिनांक 29/12/2020 के द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर दूदू के क्षेत्र अधिकार में सांभर, दूदू ,मोजमाबाद, फागी ,चाकसू, कोटखावदा, किशनगढ़ रेनवाल को सुजित कर राजस्व प्रकरणों का क्षेत्राधिकार प्रदान किया गया है जबकि सांभर ,फागी, कोटखावदा, किशनगढ़ रेनवाल व चाकसू जयपुर से नजदीक होने के कारण आमजन व अधिवक्ताओं को सभी प्रकार की सुविधा प्राप्त होने से सुलभ व सस्ता न्याय प्राप्त होता है उक्त आदेश के विरोध में सांभर, फागी, कोटखावदा, किशनगढ़ रेनवाल व चाकसू का क्षेत्राधिकार जयपुर में पूर्वक रखने की मांग को लेकर आज एक दिवसीय दिनांक 05/01/ 2021 को सांकेतिक न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया गया।

इस दौरान सभी न्यायिक कार्य दिनांक 05/01/2021 को सुबह 10:00 बजे से जयपुर सांभर लेक ,चाकसू, बस्सी, फागी ,जमवारामगढ़, चोमू, शाहपुरा, कोटपूतली स्थित समस्त न्यायालयों में न्यायिक कार्य स्थगित रखा गया है हम आगे की रूपरेखा के लिए बहुत से गिरे अधिवक्ता समुदाय और आम जनता की बैठक की जाएगी जिसमें इस मामले में आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।