Newindiakhabar

समर्पण संस्था द्वारा वर्ष 2021 के कार्यक्रमों का तिथिवार कैलेण्डर जारी,, एजुकेशनल एम्बेसेडर होंगे निर्धन विद्यार्थियों के शिक्षा सहयोगी ,,

जयपुर, 4 जनवरी।(निक सामाजिक) वर्ष 2021 में समर्पण संस्था द्वारा कुल 8 कार्यक्रम मानव हितार्थ आयोजित किये जायेंगे । कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण व तारीखें आज संस्था की आम बैठक में निर्धारित की गई जिसकी अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक कर्नल एस. एस. शेखावत ने की । 
मीटिंग में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने वर्ष 2020 में किये गये कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्रोजेक्टर पर प्रस्तुत किया तथा सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2021 में नये उमंग व उत्साह के साथ गत वर्षों से बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा । उन्होंने वर्ष 2021 के कुल 8 कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण देते हुए बताया कि संस्था का पहला आगामी कार्यक्रम जनरल बॉडी मीटिंग रहेगा जो 10 जनवरी को आयोजित की जायेगी ।जिसमें दो वर्ष के लिए प्रबन्ध कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जायेगा ।
दूसरा कार्यक्रम ‪26 जनवरी को‬ गणतंत्र दिवस समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ।
इसी तरह वर्ष का तीसरा कार्यक्रम ‪6 मार्च को‬ संस्था का ग्याहरवाँ रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा । यह शिविर संस्था के मुख्य संरक्षक कर्नल एस . एस . शेखावत की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती पूनम शेखावत की प्रथम पुण्यतिथि पर पर आयोजित किया जायेगा ।
चतुर्थ कार्यक्रम प्रथम एजुकेशनल एम्बेसेडर अधिवेशन ‪9‬ मई का होगा जिसमें एक निर्धन बच्चे के शिक्षा सहयोगी एजुकेशनल एम्बेसेडर व सहयोग प्राप्त करने वाले ‘समर्पण आदर्श विद्यार्थी’ भाग लेंगे । अधिवेशन में विद्यार्थियों व एजुकेशनल एम्बेसेडर का आपस में परिचय करवाया जाएगा । 
वर्ष का 5वां कार्यक्रम ‪6 जून को‬ ” 7वां शिक्षा सहयोग व समर्पण समाज गौरव सम्मान समारोह” आयोजित किया जाएगा । जिसमें चयनित निर्धन विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार फीस, किताबें,स्टेशनरी व यूनिफॉर्म आदि वितरित की जाएगी । साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को ” समर्पण समाज गौरव 2021″ से सम्मानित किया जायेगा । 
वर्ष का 6वां कार्यक्रम ‪15 अगस्त को‬ स्वतंत्रता दिवस समारोह व पौधरोपण का कार्यक्रम किया जायेगा ।उसके बाद सातवां कार्यक्र‪म ‬समर्पण वस्त्र व बुक बैंक से वस्त्र व बुक वितरण व संग्रहण का कार्यक्रम 15 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक किया जायेगा ।
वर्ष 2021 का अन्तिम 8वां कार्यक्रम ‪7 नवंबर को‬ दीपावली स्नेह मिलन व निःशुल्क नेत्र जांच व लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जायेगा।

माल्या ने कहा कि अभी एजुकेशनल एम्बेसेडर नियुक्त करने का अभियान जारी है । अप्रैल माह तक कुल 50 एजुकेशनल एम्बेसेडर नियुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है । संस्था के सभी सदस्यों को इसके लिए निरंतर प्रयास करने होंगे । समाज में सेवाभावी लोग बहुत है संस्था उन्हें सेवा का प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाएगी । एजुकेशनल एम्बेसेडर से संस्था में किसी प्रकार का दान नहीं लिया जायेगा । वे सीधे जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता निरंतर करते रहेंगे जिसका रिकॉर्ड संस्था कार्यालय में उपलब्ध रहेगा । 
 मीटिंग में संस्था के प्रधान मुख्य संरक्षक जनाब अब्दुल सलाम जौहर , मुख्य सलाहकार व पूर्व जिला न्यायाधीश श्री उदयचंद बारूपाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वामी बाबा भारत, मुख्य संरक्षक श्री रामजी लाल बैरवा , समाजसेवी श्री बिशन सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये । 
 कर्नल एस. एस . शेखावत ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे कहा कि “ संस्था द्वारा जो भी रक्तदान शिविर आयोजित होगें उनका पूरा ख़र्चा स्वयं वहन करेगें ।” मीटिंग में संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।

Exit mobile version