Newindiakhabar

नगर निगम चुनाव वार्ड 48 में कांग्रेस ने दिया जिताऊ को टिकट, उम्मीदवार दौलत सैनी ने किया जनसंपर्क, मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स,,,

जयपुर 25 अक्टूबर 2020।(निक राजनीतिक)वार्ड नम्बर 48 के कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी उम्मीदवार दौलत सैनी ने आज नन्दपुरी A, B, C, D, E , गोविन्दपुरी, महादेव नगर, शर्मा कॉलोनी, में घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क कर और लोगों से आशीर्वाद प्राप्त कर अपने लिए वोट मांगे। कई जगहों पर दौलत सैनी का माला पहनाकर स्वागत भी किया गया।

सैनी ने बताया कि वार्ड नं 48 में मुख्य रूप से पानी, सफाई, बिजली, रोड़ की समस्या है। कॉलोनी वासियों को इन समस्याओं से निजात दिलाने की मेरी प्राथमिकता रहेंगी।
जनसंपर्क में सैनी के साथ साथ नीलू प्रजापत, प्रदीप चौधरी, गीता सिंह, अखलेश, नवनीत सिंह राठौड़, गिरिराज सैनी, सुकान्त, आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version