Newindiakhabar

ऑपरेशन हाईवे के तहत मादक पदार्थों के विरुद्ध, जिला जयपुर ग्रामीण पुलिस की,92वीं बड़ी कार्रवाई,,6 किलो डोडा पोस्ट चुरा के साथ एक मुलजिम गिरफ्तार,,

जयपुर 21अक्टूबर 2020।(निक क्राइम) पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन हाईवे चलाया जा रहा है।

इसी के तहत हेमराज मीणा उप निरीक्षक प्रभारी DST टीम जयपुर ग्रामीण व थाना अधिकारी दूदू जोगेंद्र राठौड़ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पड़ासोली इलाका थाना दूदू में एक व्यक्ति मांगू उर्फ मांगी लाल,पिता बालूराम जाति खटीक उम्र 56 साल निवासी पड़ासोली को 6 किलो डोडा पोस्ट चुरा के साथ गिरफ्तार किया गया है साथ में मोटरसाइकिल आरजे 47 एसडी 4785N को भी कब्जे में ले लिया है अभियुक्त कबाड़ी की दुकान की आड़ में वर्षों से डोडा पोस्ट चुरा की तस्करी का कार्य कर रहा था अभियुक्त से पूछताछ जारी है।

Exit mobile version