Newindiakhabar

मंदिर ठिकाना गलताजी ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख मंदिर नवरात्रा पर्यन्त बंद रहेंगे,,,

जयपुर 3 अक्टूबर 2020।(निक धार्मिक) गलताजी ट्रस्ट के सचिव एवं घाट के बालाजी के महंत स्वामी सुरेश कुमार सुदर्शनाचार्य ने बताया कि जयपुर में सरकार द्वारा भी बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अनेक निर्णय लिए जा रहे हैं इसी तहत गलता ट्रस्ट के ट्रस्टियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट के सभी मंदिर नवरात्र पर्यन्त अर्थात नवमी 25 अक्टूबर तक बंद रहेंगे ।

दशहरा 26 अक्टूबर से मंदिर खोलने का निर्णय गलताजी ट्रस्ट की आगामी मीटिंग में किया जाएगा। साथ ही अधिक मास के विशेष भागवत के कार्यक्रम जो प्रतिवर्ष छोटी चौपड़ स्थित मंदिर श्री चतुर्भुजजी व रूप चतुर्भुजजी में किए जाते हैं वे भी कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिए गए हैं हालाकि भागवत मूल पाठ पारायण क्रम बना रहेगा।यह समस्त जानकारी ट्रस्ट के सचिव एवं घाट के बालाजी के महंत स्वामी सुरेश कुमार सुदर्शनाचार्य ने ट्रस्ट की मीटिंग के बाद दी ।

Exit mobile version