जयपुर 11सितम्बर 2020।(निक सामाजिक) अभिनव ज्ञानामृत चेरिटेबल ट्रस्ट,जयपुर द्वारा आचार्य नर्मदा शंकर गुरुजी के सानिध्य व संरक्षण में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को *भारत माता रंग भरो* प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए गए।इस दौरान भारत माता अभिनंदन दिवस भी मनाया गया।
सनराइज सिटी निवारू में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज थे। कार्यक्रम में नरेंद्र व्यास किशोर सिंह सांजू, कर्नल रोहिताश यादव, विवेक अग्रवाल,प्रहलाद शर्मा, पंडित नारायण लाल शास्त्री, देवेंद्र भारद्वाज आदि गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नेहा पारीक ने किया साथ ही इस अवसर पर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया गया।आचार्य नर्मदा शंकर गुरुजी ने बताया इस वर्ष संपूर्ण राजस्थान में लगभग 10,000 छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की जाएगी।
2 लाख 85 हजार से अधिक पाठक बने रहिए हमारे साथ,,NEWINDIA KHABAR में विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें,,
MOB.8302118183 WHATSAPP 8107068124