Newindiakhabar

30 सितंबर तक बंद रखें जयपुर के मंदिर,, धर्म संस्थानों की मांग,, जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन,,,

जयपुर 2 सितम्बर 2020।(निक धार्मिक) आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक संस्थान, अखिल भारतीय श्री हित राधाबल्लभ समाज वृंदावन और नायकी माता पदयात्रा समिति ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जयपुर के मंदिर 30 सितंबर तक बंद रखने की मांग की है।  आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक संस्थान के अध्यक्ष धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडे ने बताया कि खाटूश्यामजी, जीण माता सहित बड़े मंदिरों ने 30 सितंबर तक मंदिर बंद रखने की घोषणा की है।

अतः उन्हीं की तर्ज पर जयपुर के मंदिर भी 30 सितंबर तक बंद रखे जाएं। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में अचानक मंदिरों को खोलना सही नहीं रहेगा। वृंदावन, काशी, मथुरा के मंदिर भी 30 सितंबर तक बंद है। अतः जयपुर के सभी धार्मिक स्थलों को 30 सितंबर तक बंद रखा जाए ताकि वे सरकारी गाइडलाइन पालना के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भी कर सके।

Exit mobile version