Newindiakhabar

*व्यंग्य नाटक ” इंडियन वाइफ वर्सेज यमराज का सफल मंचन* आधुनिक सावित्री बनी शेर तो यमदूत हुआ ढेर,,

जयपुर,22 अगस्त 2020।(निक कल्चर) नेटथेट नेकस्ट ऐरा थियेटर के मंच पर मनोज स्वामी द्वारा निर्देशित और नीरज सरना लिखित व्यग्य नाटक *इण्डियन वाइफ वर्सेज यमराज* का सफल मंचन किया गया।

नेटथियेट के वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र शर्मा “राजू” ने बताया कि प्रस्तुत नाटक में यम लोक में नये भर्ती हुए यमदूत एक आत्मा को लेने आते है, लेकिन पत्नी के आजाने के कारण यम अपना समय चूक जातें है और खुद ही फंस जाते है। जहॉ शानदार प्रस्तुति से नाटक में रोचकता पैदा होती है, वहीं पति और यमराज के बीच के संवाद हास्य पैदा करते है और कॉर्पोरेट सेक्टर में नये कर्मचारियों की समस्या व्यग्य के माध्यम से बडी सहजता से दर्शाया गया।
नाटक में यम मनोज स्वामी, पति जितेन्द्र शर्मा और पत्नी रीचा पालीवाल ने अपने संवाद अदायगी से दर्शकों को बांधे रखा। संगीत राज साउण्ड तथा प्रकाश व्यवस्था विष्णु कुमार जांगिड की थी। मंच एवं संगीत संचालन अंकित नोनू।

राजू ने ये भी बताया कि नेटथेट का मंच इस संक्रमण काल में कलाकारों और दर्शकों के लिये संजिवनी की तरह काम कर रहा है। जिसकी अवधारणा रंगकर्मी अनिल मारवाड़ी की है।

Exit mobile version