अवैध बजरी के 2 स्टॉक पर छापा ,, 690 टन बजरी जप्त ,, 2को किया नामजद “जिला विशेष टीम,थाना पारसोली पुलिस,माइनिंग विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई”

866

जयपुर 22जुलाई 2020।(निक क्राइम) दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुसार बजरी माफिया व बजरी के स्टॉक करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु दिनांक 22.7.2020 को सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में जिला विशेष टीम के रईस मोहम्मद मय जाब्ता एवं संजय गुर्जर थानाधिकारी पारसोली मय जाब्ता व माइनिंग विभाग के माइंस फोरमैन जमना शंकर व धर्मपाल सिंह एवं पटवारी हल्का, विक्रम सिंह के साथ संयुक्त रूप से पारसोली से बड़ा खेड़ा बडलियास रोड पर गांव गांव बड़ा खेड़ा के बाहर पारसोली रोड पर रोड के किनारे दो बजरी के स्टॉक पर छापा मारा गया तो

एक जगह करीब आठ डंपर खाली किए हुए 240 टन बजरी वह दूसरी जगह पर करीब 15 डंपर बजरी खाली कर रखें हुए थे, 450 टन बजरी कुल 690 टन बजरी होना पाया गया मौके पर उपस्थित पटवारी हल्का द्वारा जहां पर अवैध बजरी का स्टॉक कर रखा है वह आराजी नंबर 246 मीन सरकारी आरक्षित चरागाह सरकारी जमीन होना बताया एवं बजरी स्टॉक करने वालों के बारे में जानकारी की गई तो बजरी स्टॉक करने वाले घनश्याम राठी निवासी बडलियास जिला भीलवाड़ा एवं बड़ा खेड़ा थाना पारसोली का ,लादू दास पिता मांगू दास,,साधु जो यहां पर डंपर खाली करवाता है,के खिलाफ थाना पारसोली पर प्रकरण दर्ज किया जा कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । लादू दास से अनुसंधान करने पर सामने आएगा कि बजरी स्टोक करने में और कौन-कौन लोग शामिल है।